कानपुर। भारतीय रेलवे विभाग कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हर तरह का उपाय कर रहा है। अब मध्य रेलवे ने इस खतरनाक वायरस के प्रसार को देखते हुए मंगलवार को 23 ट्रेनों को रद कर दिया है। इससे पहले खबर आई थी कि रेलवे विभाग ने मंगलवार को देश के 250 स्टेशनों के प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत को 10 रुपये से बढाकर 50 रुपये कर दिया है, ताकि स्टेशनों पर फुटफॉल कम हो सके। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जोनल रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में वृद्धि करने का फैसला किया है। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 126 हो गई है। इसी को देखते हुए रेलवे विभाग की तरफ से तमाम तरह के अहम कदम उठाए जा रहे हैं।

इटली से लौटे दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित

बता दें कि मंगलवार को इटली से लौटे दो लोगों में कोरोना वायरस का लक्षण पाया गया है। वह आईटीबीपी के क्वारंटाइन कैंप में रह रहे थे। उन्हें फिलहाल दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भेजा गया है। इसके अलावा कर्नाटक के राजाजीनगर और कनकपुरा रोड में स्थित इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस मंदिर को बुधवार की सुबह से अगली सूचना तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस्कॉन के एक बयान में कहा गया है कि भारत के कुछ हिस्सों में COVID-19 के प्रकोप को देखते हुए यह उपाय किया गया है।

National News inextlive from India News Desk