पेरिस (एएफपी)। जर्मन टेनिस महासंघ के उपाध्यक्ष डर्क होर्डोर्फ का दावा है की, विंबलडन को बुधवार को रद कर दिया जाएगा। यही नहीं उन्होंने फ्रेंच ओपन को सितंबर में ले जाने के लिए फ्रेंच टेनिस महासंघ की कड़ी आलोचना की है। होर्डोर्फ ने फ्रांस के एक खेल अखबार को बताया कि उन्हें उम्मीद है कि 29 जून -12 जुलाई तक होने वाला विंबलडन कोरोना वायरस महामारी के कारण रद किया जा सकता है। उन्होंने कहा, '"यह एक अफवाह नहीं है, वे घोषणा करेंगे कि वे विंबलडन को रद्द कर रहे हैं।'

विम्बलडन नम घास में नहीं हो सकता

टेनिस जगत को हैरान करने वाले एक कदम में, फ्रेंच ओपन आयोजकों ने पहले से ही अपने टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया है और इसे 24 मई के बजाय 20 सितंबर को शुरू करने के लिए स्थानांतरित कर दिया है। इस पर होर्डोर्फ ने कहा, 'आप सितंबर या अक्टूबर के लिए रोलैंड गैरोस को पुनर्गठित कर सकते हैं, लेकिन विम्बलडन नहीं, घास में बहुत नमी होगी।

दुनिया भर के खेल प्रभावित

कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर के स्पोंट्स इवेंट प्रभावित हुए हैं। सबसे बड़ा असर ओलंपिक पर पड़ा है, जो टोक्यो में होने वाला था। हालांकि सोमवार को इसकी नई तारीख का एलान हो गया। अब यह अगले साल जुलाई में खेला जाएगा। यही नहीं दुनिया भर के क्रिकेट मैच भी रद हो चुके हैं। इसके साथ ही आईपीएल भी अभी फिलहाल टाल दिया गया है।

inextlive from News Desk