नई दिल्ली (एएनआई)। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में 83,341 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए। इसी के साथ भारत में COVID-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा 39 लाख के पार हो गया। वहीं पिछले 24 घंटों में 1,096 से अधिक मरीजों की मौत हुई। जिसके चलते भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 68,472 हो गई।

कुल 8,31,124 सक्रिय मामले
देश में इस समय कुल 8,31,124 सक्रिय मामले हैं वहीं 30,37,152 लोग या तो ठीक हो गए या अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। महाराष्ट्र 2,05,774 सक्रिय कोरोना वायरस मामलों में सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, 3 सितंबर को 11,69,765 नमूनों का परीक्षण किया गया, जबकि अब तक कुल 4.66 करोड़ नमूनों का परीक्षण किया गया है।

दो प्रतिशत से कम वेंटिलेटर पर
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, 'सक्रिय मामलों में से दो प्रतिशत से कम वेंटिलेटर पर हैं जबकि दो प्रतिशत आईसीयू में हैं और 3.5 प्रतिशत से कम मरीज ऐसे हैं जो ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। यह मानक उपचार प्रोटोकॉल के आधार पर शुरुआती पता लगाने, शुरुआती अस्पताल में भर्ती और प्रभावी नैदानिक ​​प्रबंधन के कारण है।

महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित
महाराष्ट्र कुल 8,43,844 मामलों और 25,586 मौतों के साथ सबसे बुरी तरह से प्रभावित राज्य है। इसके बाद आंध्र प्रदेश में 4,65,730 मामले और 4,200 मौतें हुईं। तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और बिहार इसके बाद आते हैं। भारत अभी भी कोविड -19 महामारी के साथ तीसरा सबसे प्रभावित राष्ट्र बना हुआ है, जबकि अमेरिका और ब्राजील क्रमशः 6,149,265 और 4,041,638 कुल मामलों के साथ पहले और दूसरे नंबर पर हैं।

National News inextlive from India News Desk