मेलबर्न (पीटीआई)। क्रिकेट के दिग्गज शेन वार्न की डिस्टलरी कंपनी ने कोविड -19 महामारी के चंगुल से बचने के लिए शराब का निर्माण छोड़ अब सैनेटाइजर बनाना शुरु कर दिया है। इस महामारी से अब तक 9000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और दुनिया भर में 2,00,000 से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं। वार्न की कंपनी, 'सेवनजीरोएट जिन' ने शराब बनाने के बजाय मेडिकल ग्रेड 70त्न अल्कोहल युक्त हैंड सैनेटाइजर का उत्पादन शुरू कर दिया है।

शराब छोड़ सैनेटाइजर निर्माण में लगे वार्न

वॉर्न ने एक बयान में कहा, "यह आस्ट्रेलियाई लोगों के लिए एक चुनौतीपूर्ण समय है और हम सभी को अपनी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को इस बीमारी से निपटने और जीवन बचाने में मदद करने की आवश्यकता है। मुझे खुशी है कि सेवनजीरोएट में यह बदलाव करने और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करने की क्षमता है।' कोरोना वायरस, जो पहली बार चीन के हुबेई प्रांत में वुहान में उत्पन्न हुआ था, ने खेल गतिविधियों को रोकने के अलावा दुनिया भर में स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों और प्रभावित अर्थव्यवस्थाओं को अपंग बना दिया है।

ऑस्ट्रेलिया में तेजी से फैल रहा वायरस

कोरोना वायरस के चलते ऑस्ट्रेलिया में अब तक छह मौतों के अलावा 565 पुष्ट मामलों की सूचना दी है। बढ़ते मामलों के कारण ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों में घबराहट के साथ हाथ की सफाई करने वालों की मांग में सबसे ज्यादा खरीदारी हो रही है। जानलेवा बीमारी के कारण क्रिकेट सहित देश में कई खेल आयोजन स्थगित हो गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन-एकदिवसीय श्रृंखला को बंद कर दिया गया, जबकि 24 मार्च से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड में आगामी तीन-टी 20 अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला स्थगित कर दी गई। शेफील्ड शील्ड प्रतियोगिता को भी रद्द कर दिया गया है। हाल ही में टी 20 विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने भी दक्षिण अफ्रीका के अपने सीमित ओवरों के दौरे को रद्द कर दिया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk