नई दिल्ली (आईएएनएस)। Coronavirus मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कोरोना की वजह से लाॅकडाउन को ध्यान में रखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के डायरेक्टर जनरल को जेएनयू, यूजीसी, एनईटी और इग्नू पीएचडी आदि में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि स्थगित करने की सलाह दी गई है। केंद्रीय मंत्री ने कहा इसमें जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय यूजीसी नेट, इग्नू पीएचडी, आईसीएआर परीक्षा, एनसीएचएम-जी और प्रबंधन पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षाएं भी शामिल हैं। इन सभी परीक्षाओं की समय सीमा एक महीने बढ़ा दी गई है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने CBSE, NIOS और NTA को भी परीक्षाओं का संशोधित शेड्यूल तैयार करने का निर्देश दिया है।

एनसीईआरटी को एक अल्टरनेटिव एकेडमिक कैलेंडर तैयार को कहा

इसके साथ ही, स्वायत्त निकायों और एनसीईआरटी को एक अल्टरनेटिव एकेडमिक कैलेंडर तैयार करने के लिए कहा गया है। मंत्रालय ने कहा यह कदम इसलिए उठाया है ताकि सभी छात्र इन परीक्षाओं के लिए आसानी से आवेदन कर सकें और उनमें शामिल हो सकें। वहीं कोरोना वायरस संक्रमण के जोखिम को देखते हुए, केंद्र सरकार ने NEET परीक्षाओं को भी स्थगित करने का निर्णय लिया है। NEET परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाने थे लेकिन जारी नहीं किए गए हैं। इस संबंध में एक सीनियर अफसर ने कहा कि देशव्यापी लाॅकडाउन के बीच इस प्रकार की परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं है।

छात्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जून टीईई परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते

JEE मुख्य परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने बिना किसी लेट फीस के 30 अप्रैल, 2020 को आयोजित होने वाली टर्म-एंड एग्जाम के लिए फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। छात्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जून टीईई परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं। असाइनमेंट जमा करने की समय सीमा भी बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा 24 मार्च को गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में, मानव संसाधन विकास मंत्रालय और उसके स्वायत्त और अधीनस्थ संस्थानों के सभी कार्यालय तीन सप्ताह की अवधि के लिए बंद रहेंगे।

National News inextlive from India News Desk