चेन्नई (आईएएनएस)। Coronavirus प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में कोरोना वायरस सैनिटाइजेशन यानी कि कीटाणुनाशक का छिड़काव करते हुए ड्रोन दिखाई देंगे। इस संबंध में शहर स्थित गरुड़ एयरोस्पेस के प्रबंध निदेशक, अग्निश्वर जयप्रकाश ने आईएएनएस को बताया कि हमारे दो ड्रोन जल्द ही वाराणसी में एंटी-कोरोना वायरस कीटाणुनाशक का छिड़काव करेंगे। इसके लिए वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने हमें आदेश दिया है। लगभग 10,000 वर्गमीटर के एरिये में यह काम किया जाएगा। इसमें ऊंची इमारतें, अस्पताल और अन्य चीजें शामिल हैं।

14 अप्रैल तक वाराणसी में हो जाएगा कोरोना कीटाणुनाशक का छिड़काव

वाराणसी में यह स्वच्छता अभियान समयबद्ध है और 14 अप्रैल तक पूरा किया जाना है। जयप्रकाश ने कहा ऐसे में हम वाराणसी परियोजना के लिए जल्द ही दो ड्रोन और पांच सदस्य टीम तैनात करेंगे। लॉकडाउन अवधि के दौरान वाराणसी पहुंचने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, हम एक कार्गो विमान से यात्रा कर रहे हैं। वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने एक पत्र जारी किया है, जिसमें इस संबंध में हमारा सहयोग बढ़ाने का अनुरोध किया गया है।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को ड्रोन से साफ करने का आदेश मिला था

हाल ही में, गरुड़ एयरोस्पेस को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को ड्रोन से साफ करने का आदेश मिला था। रायपुर स्मार्ट सिटीज मिशन के तहत आने वाले शहरों में से एक है। जयप्रकाश ने कहा कि ड्रोन न्यू एज आटोमेशन प्रदान करते हैं और अब हमारे पास तीन स्मार्ट शहरों रायपुर, वाराणसी और चेन्नई में ये ऑपरेशन चलाने हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी ने अपने ड्रोन के साथ यहां एक बिजली सब-स्टेशन पर स्वच्छता अभियान चलाया है।

National News inextlive from India News Desk