वाशिंगटन (आईएएनएस) वैदुनिया भर में पुष्टि किए गए कोरोना वायरस मामलों की संख्या ने 10 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है। पूरी दुनिया में अब तक कोरोना के कुल 1,015,403 मामलों के बारे में पता चला है, जिसमें 53,030 लोगों की मौत हुई है, जबकि 210,579 अन्य लोग अब तक इस बीमारी से ठीक हो गए हैं। अमेरिका में इस वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। यहां 243,635 लोग संक्रमित हैं जबकि 5,887 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। कुल मिलाकर 115,242 संक्रमित मामलों के साथ इटली में सबसे ज्यादाअधिक 13,915 मौतें हुईं हैं। इसके अलावा, इटली में स्पेन के बाद सबसे अधिक मौतें हुईं हैं। कोरोना से स्पेन में 10,348 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 112,065 लोग इससे संक्रमित हैं।

चीन से शुरू हुआ इस वायरस का प्रकोप

हालांकि इस खतरनाक वायरस का प्रकोप पिछले साल दिसंबर में चीन से शुरू हुआ लेकिन अब यह 206 देशों और क्षेत्रों तक पहुंच गया है। उनमें से 144 ने घातक रिपोर्ट दी है। स्लोवाकिया, मोनाको, जाम्बिया, बहामा और लीबिया ने पिछले दिनों अपने देश में इस वायरस से पहली मौत की सूचना दी। चीन से बाहर 92 प्रतिशत या 927,148 मामलों की पुष्टि हुई है। हालांकि, चीन में हालात अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। यहां अब तक कोरोना के कुल 81,620 मामले सामने आए हैं, इसमें से 3,322 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 76,571 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।

International News inextlive from World News Desk