लखनऊ (पीटीआई)। डा. बीआर अम्बेडकर की जयंती से पहले बीएसपी प्रमुख मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे कोरोना वायरस के प्रसार के मद्देनजर लॉकडाउन के प्रतिबंधों का पालन करें व अपने घरों में ही बाबा साहब श्रद्धांजलि अर्पित करें।

मायावती ने ट्वीट की अपील

डा. बीआर अम्‍बेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को हुआ था। हिंदी में ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, मायावती ने कहा, 'मानवतावादी विचार और बलिदान का प्रतीक, बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर अपने अनुयायियों खासकर बीएसपी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। लेकिन मौजूदा कोरोना महामारी को देखते हुए, यह सभी के लिए एक अपील है कि सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का पालन करें, और घरों में जयंती मनाएं व श्रद्धांजलि दें।' एक अन्य ट्वीट में, उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को महामारी के दौरान खराब स्थिति और अंबेडकर के अनुयायियों के उत्पीड़न पर गंभीरता से विचार करने के लिए कहा।

National News inextlive from India News Desk