नई दिल्ली (पीटीआई / एएनआई )। Covid-19 Mock Drill : भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में 5,880 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए हैं। इन नए मामलों की वजह से देश में सक्रिय मामले बढ़कर 35,199 हो गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 14 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,979 हो गई है। इसमें दिल्ली और हिमाचल प्रदेश से चार-चार मौतें हुईं, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और राजस्थान से एक-एक और केरल से दो मौतों की सूचना मिली है। इस तरह से देश में कोविड मामलों की संख्या 4.47 करोड़ पहुंच गयी। हालांकि इसके साथ ही देश में कोविड-19 रिकवरी रेट 98.73 प्रतिशत दर्ज किया गया है। वहीं देश में बढते कोविड मामलों को देखते हुए तमाम राज्यों में अस्पतालों का माॅकड्रिल किया जा रहा है।

अस्पतालाें में मॉक ड्रिल का आयोजन
मध्य प्रदेश में कोविड-19 रोगियों के इलाज की उचित व्यवस्था की समीक्षा करने और सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। तमिलनाडु, हरियाणा में भी मॉक ड्रिल आयोजित हुआ। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यन ने सोमवार को चेन्नई के राजीव गांधी जनरल अस्पताल में कोविड-19 से निपटने के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए एक मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया। वहीं हरियाणा के झज्जर में, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एक कोविड -19 तैयारी अभ्यास किया जा रहा है। इसके अलावा कोविड की प्रभावशीलता की जांच के लिए बिहार स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को राज्य भर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्णय लिया है। मॉक ड्रिल के दौरान, अधिकारी बेड, वेंटिलेटर, सहित उपकरणों की स्थिति की जांच करेंगे।

National News inextlive from India News Desk