नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारत में कोरोना वारस की दूसरी लहर थम रही है लेकिन रोज के दैनिक मामलों में अभी उतार-चढ़ाव जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि भारत ने पिछले 24 घंटों में 38,792 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए हैं। इसके अलावा वायरस के कारण 624 मौतें भी दर्ज हुई हैं। यह लगातार 36वां दिन है जब भारत में कोरोना वायरस के एक लाख से कम नए मामले सामने आए हैं। हालांकि बुधवार की यह संख्या मंगलवार की तुलना में अधिक है क्योंकि कल 31,443 केस दर्ज हुए थे। यह 118 दिनों में सबसे कम दर्ज किए गए नए कोविड मामले थे।

वर्तमान में 4,29,946 सक्रिय मामले
वहीं देश में सक्रिय मामले अब 5 लाख से नीचे आ गए हैं। वर्तमान में 4,29,946 सक्रिय मामले हैं। इनमें से कुछ मरीजों का उपचार अस्पताल में तो कुछ का होम आइसोलेशन में हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 41,000 लोगों को छुट्टी दे दी गई, जिससे अब तक कुल 3,01,04,720 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं।

38,76,97,935 लोगों को टीका लगा
मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 38,76,97,935 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 37,14,441 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगा है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, कोविड-19 के लिए 13 जुलाई तक 43,59,73,639 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से 19,15,501 नमूनों का कल परीक्षण किया गया।

National News inextlive from India News Desk