नई दिल्ली (पीटीआई/आईएएनएस)। Coronavirus In India : भारत में कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 6,050 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 203 दिनों में यह हाइएस्ट स्पाइक है। इससे पहले पिछले साल 16 सितंबर को 6,298 मामले दर्ज किए गए थे। नए मामलों में इजाफा होने से एक्टिव केस बढ़कर 28,303 हो गए हैं। इसके अलावा एक दिन में 14 मौतों के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,943 हो गई है। 14 माैतों में महाराष्ट्र से तीन, कर्नाटक और राजस्थान से दो-दो, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, केरल और पंजाब से एक-एक माैत के मामले दर्ज हुए हैं।

रिकवरी रेट फिलहाल 98.75 फीसदी

वहीं एक दिन में 3,320 लोगों के ठीक होने के साथ कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,41,85,858 हो गई है। रिकवरी रेट फिलहाल 98.75 फीसदी है। भारत में कोविड मामलों की कुल संख्या अब तक 4,47,45,104 हो गयी है। इसके अलावा एक दिन में 1,78,533 कोविड टेस्ट किए जाने के साथ, परीक्षणों की कुल संख्या 92.25 करोड़ तक पहुंच गई। पिछले 24 घंटों में कुल 2,334 खुराकें दी गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

National News inextlive from India News Desk