नई दिल्ली (पीटीआई)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में मंगलवार की सुबह तक कोरोना वायरस की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में 10,667 कोरोना वायरस संक्रमण दर्ज किए और 380 नई मौतों के केस सामने आए हैं। इस तरह देश में अब कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या 3,43,091 पहुंच गई है। वहीं इस वायरस की वजह से हुईं माैतों की संख्या बढ़कर 9,900 हो गई है। देश में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 1,53,178 है, जबकि 1,80,012 लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने के बाद ठीक होकर अपने घर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं एक मरीज पलायन कर गया है।

अब तक लगभग 52.46 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा, इस प्रकार, अब तक लगभग 52.46 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। पुष्टि किए गए मामलों की कुल संख्या में विदेशी शामिल हैं। 380 नई मौतों में से, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 178 लोगों की मौतें हुईं। इसके बाद दिल्ली में 73, तमिलनाडु में 44, गुजरात में 28, हरियाणा में 12, पश्चिम बंगाल में 10, राजस्थान में 9 और मध्य प्रदेश में 6 लोग मारे गए। आंध्र प्रदेश और पंजाब में 4, जम्मू और कश्मीर और कर्नाटक में 3, तेलंगाना में 2 और बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और केरल में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

National News inextlive from India News Desk