नई दिल्ली (पीटीआई)। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। यहां बीते कुछ दिनों से हर दिन कोरोना वायरस के 3 लाख से अधिक केस दर्ज हो रहे हैं। हर दिन के नए मामले अब तक का हाईएस्ट रिकाॅर्ड बना रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एक दिन में यहां पर 3,52,991 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह से देश में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने वाले मामलों की कुल संख्या 1,73,13,163 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 2,812 माैतें होने से देश में अब तक कोराेना वायरस से हुई माैतों का आंकड़ा 1,95,123 हो गया है।


रविवार को 14,02,367 नमूनों का परीक्षण किया गया
देश में लगातार बढते नए मामलों की वजह से सक्रिय मामलों की संख्या 28 लाख पार हो चुकी है। वर्तमान में कुल सक्रिय मामले 28,13,658 हैं। इनमें से कुछ मरीज अस्पताल तो कुछ मरीज होम आइसोलेशन में हैं। वहीं कोरोना वारयस संक्रमण के कुल मामलों में 1,43,04,382 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। आईसीएमआर के अनुसार, 27,93,21,177 नमूनों का परीक्षण 25 अप्रैल तक किया गया है, जबकि रविवार को 14,02,367 नमूनों का परीक्षण किया गया।


भारत ने 19 अप्रैल को 1.50 करोड़ का आंकड़ा पार किया
भारत की कोविड-19 टैली ने 7 अगस्त को 20-लाख का आंकड़ा पार किया, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार किया था। यह 28 सितंबर को 60 लाख के पार चला गया, 11 अक्टूबर को 70 लाख का आंकड़ा पार कर गया। 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं भारत ने 19 अप्रैल को 1.50 करोड़ के गंभीर संकट को पार किया।

National News inextlive from India News Desk