नई दिल्ली (पीटीआई)। Coronavirus In India : भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर के दैनिक नए मामलाें में आज शनिवार को सबसे बड़ी गिरावट दर्ज हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 11,499 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस तरह से भारत में कोविड-19 संक्रमणों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,05,844 हो गई है। दैनिक नए मामलों में कमी के चलते सक्रिय मामले भी घट गए है। सक्रिय मामले घटकर 1,21,881 हो गए। वहीं पिछले 24 घंटे में 255 लोगों की माैत हुई है।

देश में कोरोना वायरस अब तक कुल 5,13,481 मौतें हुई

पिछले 24 घंटों में हुई माैतों में केरल के 177 और कर्नाटक के 15 लोग शामिल हैं। देश में अब तक कुल 5,13,481 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 1,43,687, केरल से 64,980, कर्नाटक से 39,900, तमिलनाडु से 38,000, दिल्ली से 26,117, उत्तर प्रदेश से 23,447 और पश्चिम बंगाल से 21,169 लोगों की मौत हुई है।

ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,22,70,482

वहीं कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,22,70,482 हो गई, जबकि डेथ रेट 1.20 प्रतिशत दर्ज किया गया है। इसके साथ लगातार 20वें दिन अपने दैनिक कोविड-19 मामलों को एक लाख से कम दर्ज किया। नेशनल वाइड कोविड वैक्सीनेशन कैंपेन के तहत अब तक वैक्सीन खुराक 177.13 करोड़ से अधिक हो गई है।

National News inextlive from India News Desk