नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus In India : भारत ने मंगलवार को पिछले 24 घंटों में कोविड के 3038 नए मामले दर्ज किए हैं। इन नए मामलों की वजह से एक्टिव केसलोड 21,179 हो गया। भारत में कोविड मामलों में पिछले कुछ दिनों में मामलों में तेजी से उछाल आया है। इसमें 1 अप्रैल को 2,994 से लेकर 2 अप्रैल को 3,824 और 3 अप्रैल को 3,641 के मामले दर्ज हुए। हालांकि अब पिछले 24 घंटों में यह घटकर 3038 हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में 2,069 ठीक होने के साथ, कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,77,204 हो गई है। भारत का रिकवरी रेट फिलहाल 98.76 फीसदी है।

पिछले 24 घंटे में 1,64,740 परीक्षण

अब तक किए गए कुल 92.20 करोड़ परीक्षणों में से 1,64,740 परीक्षण पिछले 24 घंटों में किए गए। नेशनल वाइड वैक्सीनेशन कैंपेन के तहत भारत ने अब तक 220.65 करोड़ कोविड-19 वैक्सीन खुराक (95.20 करोड़ दूसरी खुराक और 22.86 करोड़ एहतियाती खुराक) दी है। भारत में बढ़ते कोविड मामलों के मद्देनजर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि देश में चल रहे ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट से अस्पताल में भर्ती होने की संख्या में वृद्धि नहीं हुई है और चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

स्वास्थ्य मंत्री बोले घबराएं नहीं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमें सतर्क रहने की जरूरत है लेकिन चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने देश भर में पिछले सप्ताह में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर संशोधित दिशानिर्देश जारी किए हैं। सांस लेने में कठिनाई तेज बुखार, गंभीर खांसी अगर 5 दिनों से अधिक समय तक है तो तुरंत डाॅक्टर के पास जाएं। किसी गंभीर बीमारी वाले मरीज लापरवाही न करें। भीड़भाड़ से बचे व मास्क का भी प्रयोग करें।

National News inextlive from India News Desk