नई दिल्ली (पीटीआई)। देश में कोरोना वायरस के मामले पिछले 24 घंटे में 40 हजार से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत ने एक दिन में 40,120 कोरोनावायरस संक्रमणों में वृद्धि देखी है। इस तरह से कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 3,21,17,826 हो गई है। इसके अलावा एक दिन में 585 नए लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,30,254 हो गई है। हालांकि कोरोना वायरस से मरीजों के ठीक होने की संख्या भी बढ़ी है। इस तरह से रिकवरी रेट बढ़कर 97.46 प्रतिशत हो गया है। वहीं डेथ रेट 1.34 प्रतिशत है।


स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3,13,02,345 हो गई
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में कहा गया है कि बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3,13,02,345 हो गई। वहीं कोरोना वायरस के मामलों का पता लगाने के लिए देश में सैंपल टेस्टिंग काफी तेजी से की जा रही है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) गुरुवार को 19,70,495 परीक्षण किए गए, जिससे अब तक 48,94,70,779 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं। वहीं देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 57,31,574 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 52,95,82,956 हुआ।

National News inextlive from India News Desk