नई दिल्ली (पीटीआई)केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के कारण मौत का आंकड़ा बढ़कर 4,971 हो गया है। वहीं, देश में संक्रमण के मामले 1,73,763 तक पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटे में 265 मौतें के साथ 7,964 मामले सामने आए हैं। एक बयान में कहा गया है कि सक्रिय कोविड-19 मामलों की संख्या 86,422 है, जबकि 82,369 लोग ठीक हो गए है। पिछले 24 घंटों में, 11,264 मरीज ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'इस प्रकार, अब तक लगभग 47.40 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।'

यूपी में मरने वालों की संख्या 15

शुक्रवार सुबह दर्ज 265 मौतों में से 116 महाराष्ट्र में, दिल्ली में 82, गुजरात में 20, मध्य प्रदेश में 13, तमिलनाडु में नौ, पश्चिम बंगाल में सात, तेलंगाना और राजस्थान में चार-चार, पंजाब में दो और छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर, आंध्र प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में एक-एक मौतें हुई हैं। कुल 4,971 मौतों में, महाराष्ट्र में सबसे अधिक 2,098 मौतें, इसके बाद गुजरात (980), दिल्ली (398), मध्य प्रदेश (334), पश्चिम बंगाल (302), उत्तर प्रदेश (198), राजस्थान (184), तमिलनाडु (154), तेलंगाना (71) और आंध्र प्रदेश (60) मौतें हुई हैं। मरने वालों की संख्या कर्नाटक में 48, पंजाब में 42, जम्मू-कश्मीर में 28, हरियाणा में 19, बिहार में 15, केरल में आठ और ओडिशा में सात तक पहुंच गई है।

महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले

मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें कॉम्बोइडिटी के कारण होती हैं। अगर पूरे देश की बात करें तो अब तक महाराष्ट्र में सबसे अधिक 62,228 मामले हैं, इसके बाद तमिलनाडु में 20,246, दिल्ली में 17,386, गुजरात में 15,934, राजस्थान में 8,365, मध्य प्रदेश में 7,645 और उत्तर प्रदेश 7,284 में सामने आए हैं। इसके अलावा, कोविड-19 मामलों की संख्या पश्चिम बंगाल में 4,813, बिहार में 3,376, आंध्र प्रदेश में 3,436, कर्नाटक में 2,781, तेलंगाना में 2,425, पंजाब में 2,197, जम्मू-कश्मीर में 2,164 और ओडिशा में 1,723 है। हरियाणा में 1,721 कोरोना वायरस के मामले दर्ज हैं, केरल में 1,150 मामले हैं, असम में 1,024, झारखंड में 511, उत्तराखंड में 716, छत्तीसगढ़ में 415, हिमाचल प्रदेश में 295, चंडीगढ़ में 289, त्रिपुरा में 251, लद्दाख में 74 और गोवा में 69 हैं।

National News inextlive from India News Desk