नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस मामलों की रफ्तार इन दिनों हर दिन 70 हजार पार हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MOHFW) के अनुसार बुधवार को भी पिछले 24 घंटों में भारत ने 78,357 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज किए हैं। इस तरह में भारत में 37,69,524 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। वहीं देश में 1,045 नई मौतों के साथ मृतकों की संख्या 66,333 पहुंच गई है। कोरोना वायरस के अब तक संक्रमित मामलों में 8,01,282 सक्रिय मामले हैं। वहीं 29,01,909 मरीज ठीक भी चुके हैं।

अब तक 4.43 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 1,98,866 सक्रिय मामले हैं। भारत में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। वहीं इसके बाद आंध्र प्रदेश में 1,01,210 सक्रिय मामले हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार, 10,12,367 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को किया गया, जबकि अब तक 4.43 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

54 प्रतिशत कोरोना मामले 18-44 वर्ष आयु वर्ग में

मंत्रालय के मुताबिक भारत में 54 प्रतिशत कोरोना के मामलों की रिपोर्ट 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों में जबकि 60 वर्ष और इससे अधिक उम्र के रोगियों में 51 प्रतिशत मौतों के लिए है। 54 प्रतिशत कोरोना मामले 18-44 वर्ष आयु वर्ग में हैं लेकिन 51प्रतिशत मौतें 60 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग में हैं। 17 साल से कम उम्र के 8 फीसदी मामले और 1 फीसदी मौतें हुई हैं।

45 से 60 साल की उम्र के लोगों में 36 फीसदी मौतें

भारत में कुल कोरोना वायरस मामलों में 14 प्रतिशत और 18-25 आयु वर्ग के बीच 1 प्रतिशत मौतें दर्ज की गईं। 26 से 44 आयु वर्ग में, 40 प्रतिशत मामले दर्ज किए गए और 11 प्रतिशत मौतें हुईं। 45 से 60 साल की उम्र के लोगों में 36 फीसदी मौतें और 26 फीसदी मामले दर्ज किए गए। 60 और उससे अधिक आयु वर्ग में 51 प्रतिशत मृत्यु और 12 प्रतिशत मामले सामने आए।

National News inextlive from India News Desk