नई दिल्ली (एएनआई) । Coronavirus In India : देश में कोराेना वायरस मामले एक बार फिर स्पाइक पर पहुंच रहे हैं। यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री ने गुरुवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में देश भर में कोविड के 12,591 नए फ्रेश केस रिकार्ड हुए हैं। वहीं इसके एक दिन पहले बुधवार को 10,542 केस सामने आए थे। इससे पहले पिछले हफ्ते, देश ने 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक पिछले पांच दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट का ग्राफ देखा था जब 11,109 और 7,633 मामले सामने आए थे। भारत ने 18 अप्रैल को 7,633, 17 अप्रैल को 9,111, 16 अप्रैल को 10,093 और 15 अप्रैल को 10,753 कोविड केस रिकाॅर्ड किए थे। यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक देश में एक्टिव केस बढ़कर 65,286 हो गए जो कल 63,562 थे। इनमें से कुछ कोविड मरीज हास्पिटल तो कुछ होम आइसोलेशन में हैं।

एक्टिव केस में स्पाइक
वहीं हेल्थ मिनिस्ट्री ने यह भी कहा कि पिछले 24 घंटों में 10,827 ठीक हुए है। इस तरह से अब तक कोविड से 4,42,61,476 लोग रिकवर हो चुके हैं। इस समय नेशनल रिकवरी रेट 98.67 प्रतिशत है। नेशनल वाइड वैक्सीनेशन कैंपेन में अब तक भारत में 220,66,28,332 करोड़ कोविड वैक्सीन डोज दी जा चुकी है। लास्ट 24 घंटों में किए गए 2,30,419 परीक्षणों के साथ अब तक किए गए परीक्षणों की कुल संख्या 92.48 करोड़ हो गयी है। बता दें कि देश भर में कोविड-19 मामलों की संख्या में स्पाइक को देखते हुए प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ पीके मिश्रा ने स्थिति का रिव्यू करने के लिए बुधवार को हाइ लेवल मीटिंग की।

National News inextlive from India News Desk