नई दिल्ली (एएनआई)। देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के नए मामलों में एक बड़ी उछाल देखने के मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार को 18,855 नए कोविड-19 केस दर्ज हुए है। वहीं पिछले 24 घंटों में 163 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 20,746 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। इस तरह से देश में संक्रमितों की संख्या 1,07,20,048 पहुंच गई है और मृतकों का आंकड़ा भी 1,54,010 हो गया है। वहीं अब तक 1,03,94,352 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।


सक्रिय मामलों का आकंड़ा 1 लाख से भी नीचे
कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की बात करें तो इस समय देश में इनका आकंड़ा 1 लाख से भी नीचे हैं। वर्तमान में 1,71,686 सक्रिय मामले हैं। इनमें से कुछ मरीज अस्पताल और कुछ मरीज होम आइसोलेशन में हैं। देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण भी चल रहा है। पहले चरण में अब तक कोविड-19 के खिलाफ कुल 29,28,053 स्वास्थ्य सेवा और फ्रंटलाइन श्रमिकों का टीकाकरण किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आपातकालीन के तहत दो टीके, कोविशिल्ड और कोवाक्सिन को मंजूरी दी है।

National News inextlive from India News Desk