नई दिल्ली (एएनआई)। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर तेजी से बरफ रहा है। देश ने लगातार तीसरे दिन 4 लाख से अधिक मामले दर्ज किए हैं।भारत ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 4,01,078 नए मामलों की सूचना दी है। इसके साथ ही देश में संक्रमण मामलों की कुल संख्या अब 2,18,92,676 हो गई है। इसके अलावा भारत ने पिछले 24 घंटों में 3,18,609 डिस्चार्ज मामलों की सूचना दी है। इससे देश में अब तक करीब 1,79,30,960 लाेग इस महामारी से उबर चुके हैं।

भारत में 37,23,446 कोरोना के सक्रिय मामले
वहीं पिछले 24 घंटों में 4,187 लोगों की मौत के बाद देश में मरने वालों की संख्या 2,38,270 हो गई है। वर्तमान में, भारत में 37,23,446 सक्रिय कोरोना वायरस मामले हैं। इन सक्रिय मामलों में कुछ लोग अस्पताल तो कुछ होम आइसोलेशन में हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि 7 मई तक कुल 30,04,10,043 नमूनों का परीक्षण किया गया था, जिनमें से 18,08,344 शुक्रवार को परीक्षण किए गए थे। इसके अलावा 7 मई को तक देश में 16,73,46,544 टीकाकरण खुराक दी जा चुकी है।

देश में इस तरह से बढ़े कोरोना वायरस के आंकड़ें
भारत की कोविड-19 टैली ने पिछले साल 7 अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार किया था, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार किया था। यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख को पार कर गया और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गया। भारत ने इस साल 4 मई को 2 करोड़ मामलों के गंभीर संकट को पार कर लिया।

National News inextlive from India News Desk