नई दिल्ली (एएनआई)। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बड़ी उछाल दर्ज हुई है। गुरुवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि देश ने पिछले 24 घंटों में 47,092 नए काेविड ​​​​-19 मामले और 509 मौतों की सूचना दी है। 509 माैतों के साथ देश में कोविड से मरने वालों की संख्या 4,39,529 तक पहुंच गई। वहीं देश में दर्ज किए गए कुल नए मामलों में से सबसे ज्यादा केस केरल से हैं। केरल ने बुधवार को 32,803 नए कोविड ​​​​मामलों और 173 मौतों की सूचना दी।

एक्टिव केसलोड 3,89,583 तक पहुंच गया

एक दिन में दर्ज हुए नए मामलों से भारत में एक्टिव केसलोड 3,89,583 तक पहुंच गया, जो कुल मामलों का 1.19 प्रतिशत है। वर्तमान में, दैनिक सकारात्मकता दर 2.80 प्रतिशत है। हालांकि इस बीच एक राहत भरी खबर ये है कि रिकवरी रेट 97.48 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस महामारी से देश भर में 35,181 मरीज ठीक हुए हैं। इस तरह से देश में कुल स्वस्थ होने की संख्या 3,20,28,825 हो गई है।

बुधवार को 16,06,785 सैंपल की जांच

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, आज तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 52,31,84,293 करोड़ है। इसमें से बुधवार को 16,06,785 सैंपल की जांच की गई। राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत, भारत ने अब तक 66.30 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 81 लाख से ज्यादा डोज दी गईं।

National News inextlive from India News Desk