नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus In India : भारत में कोरोना वायरस के एक दिन में दर्ज होने वाले मामलों में पिछले 24 घंटों में एक बड़ी गिरावट दर्ज की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घटे में 5,784 नए कोविड ​​​​-19 मामले दर्ज किए हैं, जो 571 दिनों में सबसे कम हैं। वहीं इस दाैरान 252 मौतें और 7,995 ठीक होने की भी सूचना है। महामारी की शुरुआत के बाद से इससे ठीक होने वाले रोगियों की कुल संख्या 3,41,38,763 है, जबकि मरने वालों की संख्या 4,75,888 है।

कुछ मरीज अस्पताल तो कुछ होम आइसोलेशन में

मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, भारत का एक्टिव केसलोड, वर्तमान में 88,993 पर 563 दिनों में सबसे कम है। इनमें से कुछ मरीज अस्पताल तो कुछ होम आइसोलेशन में हैं।

मंत्रालय ने कहा, सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.26 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.68 प्रतिशत अब पिछले 30 दिनों से 1 प्रतिशत से कम है। इस समय दैनिक सकारात्मकता दर 0.58 प्रतिशत है।

24 घंटों में 66,98,601 वैक्सीन खुराक दी गई

दैनिक सकारात्मकता दर पिछले 71 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे और लगातार 106 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है। वहीं देश भर में परीक्षण जारी है, पिछले 24 घंटों में कुल 9,50,482 परीक्षण किए गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि भारत ने अब तक 65.76 करोड़ (65,76,62,933) परीक्षण किए हैं। पिछले 24 घंटों में 66,98,601 वैक्सीन खुराक के साथ, भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज अब 133.88 करोड़ (1,33,88,12,577) से अधिक हो गया है।

National News inextlive from India News Desk