नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में आज मंगलवार को एक बड़ी गिरावट दर्ज हुई है । स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में, भारत ने 6,822 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज किए, जो 558 दिनों में सबसे कम सिंगल डे स्पाइक है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में 220 लोगों ने वायरस के कारण दम तोड़ दिया, जिससे देश भर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,73,757 हो गई। वहीं एक दिन में 10,004 रोगियों के ठीक होने से भारत में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या में 3,40,79,612 हो गई है। नतीजतन, भारत का रिकवरी रेट 98.36 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है।

एक्टिव केसलोड वर्तमान में 95,014
भारत का एक्टिव केसलोड वर्तमान में 95,014 है, जो पिछले 554 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामलों में देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.27 प्रतिशत हिस्सा है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। इस बीच, देश ने पिछले 24 घंटों में कुल 10,79,384 परीक्षण किए, जिससे कोविड सैंपल टेस्टिंग की कुल संख्या बढ़कर 64.94 करोड़ से अधिक हो गई। इसके अलावा भारत में कोविड -19 टीकाकरण अभियान भी काफी तेजी से चलाया जा रहा है। इस दाैरान 79,39,038 वैक्सीन खुराक के प्रशासन के साथ, भारत का कोविड टीकाकरण कवरेज मंगलवार सुबह तक 128.76 करोड़ तक पहुंच गया है। यह 1,34,23,668 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।

National News inextlive from India News Desk