नई दिल्ली (पीटीआई)। कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार भारत में थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां बीते कुछ दिनों से 80 से 90 हजार के बीच कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आकंड़ों के मुताबिक बुधवार को एक दिन में 89,706 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। इस तरह भारत की कोविड-19 टैली 43,70,128 हो गई है। वहीं बुधवार को राष्ट्रीय रिकवरी दर बढ़कर 77.77 प्रतिशत हो गई है।

कोविड-19 मामले में मृत्यु दर में 1.69 प्रतिशत की गिरावट आई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 33,98,844 लोग वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं। देश में 24 घंटे के अंतराल में 1,115 लोगों की बीमारी से मृत्यु के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 73,890 हो गई है। कोविड-19 मामले में मृत्यु दर में 1.69 प्रतिशत की गिरावट आई है। कोविड​​-19 के 8,97,394 सक्रिय मामले हैं। इनमें से कुछ अस्पताल में भर्ती हैं तो कुछ होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।

भारत कोरोना केस में ब्राजील को पीछे कर दूसरे नंबर पर पहुंच गया

भारत की कोविड-19 टैली ने 7 अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर लिया था, 23 अगस्त को 30 लाख तक पहुंच गई और 5 सितंबर को 40 लाख हो गई। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, मंगलवार को परीक्षण किए गए 11,54,549 नमूनों के साथ कुल 5,18,04,677 नमूनों का परीक्षण 8 सितंबर तक किया गया है। बता दें कि दुनिया में भारत कोरोना वायरस मामलों में ब्राजील को पीछे कर दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। पहले नंबर पर अमेरिका है।

National News inextlive from India News Desk