नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus In India : भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत ने पिछले 24 घंटों में 2,47,417 नए कोविड ​​​​-19 संक्रमणों की सूचना दी है। आज के नए कोविड-19 मामले कल के आंकड़ों की तुलना में लगभग 27 प्रतिशत अधिक हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में भारत में 380 कोविड​​​​-19 संक्रमित मरीजों की जान चली गई, जिससे मरने वालों की संख्या 4,85,035 हो गई।

दिल्ली में 24 घंटे में 27 हजार से ज्यादा नए केस
बुधवार को देश में 1,94,720 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं आज के दर्ज आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र ने 46,723 नए कोविड ​​​​-19 मामले दर्ज किए। इसके बाद दिल्ली ने 27,561 नए मामले दर्ज किए, केरल ने 12,742 नए कोविड ​​​​-19 मामले दर्ज किए है।

देश में ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 5,488 हुए
वहीं भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 5,488 हो गए हैं। महाराष्ट्र में 1,367 मामले, राजस्थान में 792 मामले, दिल्ली में 549 मामले, केरल में 486 मामले, कर्नाटक में 479 मामले, पश्चिम बंगाल में ओमिक्रोन वेरिएंट के 294 मामले दर्ज किए गए।

वर्तमान में 11,17,531 कोविड केस हैं एक्टिव
भारत में कोविड एक्टिव केसलोड वर्तमान में 11,17,531 है जो सक्रिय मामलों का 3.08 प्रतिशत है। इसके अलावा, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा पिछले 24 घंटों में 84,825 ठीक होने की रिपोर्ट दर्ज की गई। इस तरह से देश में कोरोना से 3,47,15,361 लोग रिकवर हो चुके हैं।

National News inextlive from India News Desk