मॉस्को (एपी)रूस में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9,623 नए मामले सामने आए हैं। देश में एक दिन में संक्रमण का यह सबसे अधिक आकड़ा है। इसी तरह, रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 124,054 हो गई है। रूस के कोरोनावायरस संकट प्रतिक्रिया केंद्र ने कहा कि पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 57 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। अब तक कोरोना से देश में 1222 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, सही संख्या अधिक मानी जा रही है क्योंकि सभी का परीक्षण नहीं किया गया है। रूसी परीक्षणों को केवल 70 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक सटीक बताया जा रहा है।

रूस में बढ़ रहे हैं निमोनिया के मामले

रूस में कम से कम पांच क्षेत्रों ने निमोनिया के मामलों में वृद्धि की सूचना दी है। बता दें कि पूरे रूस की बात करें तो मॉस्को में आधा से ज्यादा कोरोना के मामले हैं और यहां वायरस के कारण ही सभी लोगों को सांस से जुड़ी समस्या होने की संभावना है। बता दें कि रूस में गुरुवार को, प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा निर्माण मंत्री और उनके डिप्टी भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मार्च के अंत में अधिकांश सार्वजनिक स्थानों को बंद करने की घोषणा की थी तब से रूस में लॉकडाउन लागू है।

International News inextlive from World News Desk