लखनऊ / मुरादाबाद (पीटीआई / एएनआई)। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस संबंध में एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) के संयुक्त निदेशक-सह-राज्य निगरानी अधिकारी विकासेंदु अग्रवाल ने मंगलवार को कहा राज्य में अब तक कुल 657 कोरोना-पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। अब तक यहां पांच मौतों की सूचना है। बस्ती, मेरठ, बुलंदशहर, वाराणसी और आगरा में पीड़ितों की जान गई हैं। सोमवार को कोरोना वायरस के 75 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 558 पहुंच गई थी। इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव (सूचना) अवनीश अवस्थी ने कहा कि चिन्हित हॉटस्पॉट से 80 से 85 प्रतिशत मामले सामने आए हैं। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ द्वारा जारी डेली हेल्थ रिपोर्ट में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 12 नए मामले प्रकाश में आए थे। केजीएमयू के अनुसार, सोमवार को कुल 565 नमूने एकत्र किए गए, जिनमें से 12 नमूनों को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया।

तब्लीगी जमात से जुड़े सत्रह लोगों का कोरोना टेस्ट पाॅजिटिव निकला

वहीं यूपी तब्लीगी जमात के लोगों का चेकअप जारी है। यहां के मुरादाबाद में दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तब्लीगी जमात की घटना से जुड़े सत्रह लोग का कोरोना टेस्ट पाॅजिटिव निकला। इनमें कुछ लोग तब्लीगी जमात कार्यक्रम में शरीक हुए थे और कुछ इनके संपर्क के जरिए चपेट में आ गए। कोरोना के लक्षण नजर आने पर इनके सैंपल लेकर टेस्टिंग की गई थी। सोमवार की रात को इनकी रिपोर्ट आई। वहीं मुरादाबाद में जिन 17 लोगों का चेकअप हुआ इसमें से एक व्यक्ति की माैत होने की खबर आ रही है। मृतक अली मुरादाबाद के नवाबपुरा का मूल निवासी था। कोरोना पीड़ित पाए गए लोगों को क्वाॅरंटीन किया गया है। मुरादाबाद में अब तक कोरोना के 18 मामले सामने आ चुके है।

National News inextlive from India News Desk