न्यूयॉर्क (आईएएनएस) सूरज की रोशनी कोरोना वायरस को खत्म करती है, जबकि गर्म तापमान और ह्यूमिड वेदर वायरस को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। एक अमेरिकी रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है, जिसे व्हाइट हाउस ने गुरुवार को जारी किया है। बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस से लगभग 50,000 लोगों की जान जा चुकी है और अब तक 860,000 से अधिक संक्रमित है। कोरोना को खत्म करने को लेकर तापमान और ह्यूमिडिटी के प्रभाव से जुड़े कई रिसर्च काफी दिनों से लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। खास बात यह है कि ये शोध वेबसाइटों पर सबसे अधिक बार डाउनलोड किए गए हैं लेकिन यह पहली बार है जब अमेरिकी सरकार ने कोविड-19 पर तापमान परीक्षण के प्रारंभिक परिणामों पर आधिकारिक मुहर लगाई है।

गर्म तापमान और ह्यूमिडिटी नहीं झेल सकता वायरस

अमेरिकी गृह विभाग में विज्ञान व प्रौद्योगिकी निदेशालय के प्रमुख बिल ब्रायन ने कहा, 'हमारा आज तक का सबसे महत्वपूर्ण ऑब्जरवेशन यह है कि सौर प्रकाश वायरस को मारने में सक्षम है। यह सतह और हवा दोनों जगह पर वायरस को खत्म कर सकता है। हमने तापमान और ह्यूमिडिटी दोनों के साथ समान प्रभाव देखा है। तापमान और ह्यूमिडिटी या दोनों बढ़ाना आम तौर पर वायरस के लिए कम अनुकूल हैं।' ब्रायन ने बताया कि एक कमरे में 70-75F तापमान के साथ 20 प्रतिशत ह्यूमिडिटी हो तो लगभग एक घंटे में वायरस का आधा जीवन समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह परीक्षण राष्ट्रीय राजधानी के बाहर, मैरीलैंड में डीएचएस की एडवांस्ड जैव रोकथाम प्रयोगशाला में किया गया है। ब्रायन का कहा है कि यह वायरस गर्म तापमान और ह्यूमिडिटी को झेल नहीं सकता है। यही कारण है कि वह नष्ट हो जाता है।

इस तरह से किया गया रिसर्च

वहीं, अपनी रिसर्च की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए ब्रायन ने कहा, 'इस शोध के लिए हमने एक वायरस का कण लिया और इसे हवा के साथ एक ड्रम के अंदर हवा के साथ डाला और इसे विभिन्न तापमानों, विभिन्न ह्यूमिडिटी स्तरों, कई अलग-अलग प्रकार की पर्यावरणीय स्थितियों के साथ सूर्य के प्रकाश को मिलाकर देखा तो पता चला कि वायरस को इन तरीकों से खत्म किया जा सकता है।' इसके अलावा रिसर्च टीम ने ने वायरस पर ब्लीच और आइसोप्रोपिल अल्कोहल के प्रभाव का भी परीक्षण किया है। ब्रायन ने कहा, 'मैं आपको बता सकता हूं कि ब्लीच वायरस को पांच मिनट में मार देगा और इसोप्रोपाइल अल्कोहल 30 सेकंड में वायरस को खत्म करेगा। इसमें किसी को कोई समस्या भी नहीं होगी।'

International News inextlive from World News Desk