नई दिल्ली (पीटीआई)। Coronavirus Lockdown कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने की वजह से इन दिनों लगभग पूरे देश में लाॅकडाउन है। सरकार ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस की वजह से 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने कुल 548 जिलों को पूरी तरह से लाॅकडाउन कर रखा है। छह अन्य राज्यों ने कोरोना की वजह से कुछ क्षेत्रों में इसी तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। देश में 28 राज्य, आठ केंद्र शासित प्रदेश हैं। केंद्र सरकार ने पंजाब और महाराष्ट्र में कर्फ्यू लगाने की जरूरत पर अतिरिक्त प्रतिबंध लागू करने को कहा है। प्रेस इंफाॅरमेशन ब्यूरो के एक ट्वीट में कहा गया है कि जिन राज्यों ने सभी जिलों में लाॅकडाउन किया है उनमें चंडीगढ़, दिल्ली, गोवा, जम्मू और कश्मीर और नागालैंड शामिल हैं।

यूपी के 16 जिले 25 मार्च तक लाॅकडाउन

इसके अलावा राजस्थान, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, लद्दाख, त्रिपुरा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, मेघालय, झारखंड, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, तमिलनाडु, केरल, हरियाणा, दमन दीव और दादरा और नगर हवेली, कर्नाटक और असम में भी लाॅकडाउन है। वहीं उत्तर प्रदेश में भी 16 जिले 25 मार्च तक पूरी तरह से लाॅकडाउन हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकारों से यह सुनिश्चित करने की अपील की है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के नियमों और कानूनों को सख्ती से लागू किया जाए क्योंकि उन्होंने देखा है कि कई लोग अभी भी लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। वे लाॅकडाउन के निमयों का पालन नहीं कर रहे हैं।

कोराेना वायरस के कंफर्म केस 468 हो गए

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश के बाद कोरोना वायरस महामारी के कारण मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर नौ हो गई, जब कोराेना वायरस के कंफर्म केस 468 हो गए हैं। केंद्र और राज्य सरकारों ने रविवार को लगभग 80 जिलों में लाॅकडाउन किया जहां कोरोना के केस मिले हैं। इस बीच, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने राज्य के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर उनसे चौबीसों घंटे स्थिति की निगरानी करने का आग्रह किया। गौबा ने कहा कि यदि आवश्यक हो तो अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं और सभी मौजूदा प्रतिबंधों को दृढ़ता से लागू किया जाना चाहिए। लाॅकडाउन के नियमों के उल्लंघनों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।

National News inextlive from India News Desk