देहरादून (एएनआई)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में राजस्व पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन करने पर 51 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें एक 6 महीने और 2 साल का बच्चा भी शामिल है। ये खबर सामने आते ही प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) ने बताया, "जुवेलाइन जस्टिस एक्ट के तहत 8 साल से कम उम्र के लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकती है। मामले में जांच की जाएगी।" डीएम ने यह भी कहा कि किशोर न्याय अधिनियम के तहत बच्चों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए जिले के कोविड ​​-19 मजिस्ट्रेट के खिलाफ अनुशासनात्मक और निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मामले में रिपोर्ट भी मांगी है।

यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा

उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। यहां बीते 24 घंटे में करीब 61 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक कुल कोरोनावायरस के 1,510 दर्ज हुए हैं। इसमें 1280 सक्रिय मामले शामिल हैं। वहीं 206 लोग ऐसे हैं जो कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं। इन लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में मरने वालों की संख्या 24 पहुंच गई है। वहीं उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में गुरुवार को 15 और कोरोना वायरस मामलों की सूचना मिली है। इसी तरह कानपुर में संक्रमितों की संख्या 94 तक पहुंच गई है। यहां मिले कोरोना वायरस के नए मामले कर्नलगंज, अनवरगंज, कुली बाजार और किदवई नगर, सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों से हैं।

National News inextlive from India News Desk