नई दिल्ली (आईएएनएस)। Coronavirus Mock Drill : देश भर के अस्पताल कोविड-19 मामलों की संख्या में किसी भी वृद्धि से निपटने के लिए बेड और मैनपावर की उपलब्धता सहित अपनी तैयारियों का आकलन करने के लिए मंगलवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। वहीं इस क्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सफदरजंग अस्पताल का दौरा कर कोविड प्रबंधन तैयारियों का आकलन करने के लिए किए गए मॉक ड्रिल की समीक्षा की। स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने इस अवसर पर कहा कि अगर देश में मामले बढ़ते हैं तो सरकार महामारी से लड़ने की भी तैयारी कर रही है। आज किए जा रहे इस अभ्यास का उद्देश्य इन स्वास्थ्य सुविधाओं की परिचालन तत्परता सुनिश्चित करना है। लोगों को सही इलाज मिले, इसके लिए आज देश के सभी कोविड अस्पतालों में मॉक ड्रिल हो रही है।

स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मॉक ड्रिल का आदेश
न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बलरामपुर अस्पताल में कोविड प्रबंधन तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए मॉक ड्रिल की समीक्षा की। कई देशों में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच, केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 27 दिसंबर को देश भर में चिन्हित कोविड समर्पित स्वास्थ्य केंद्रों सहित सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित करने के लिए कहा था। बतादें कि भारत ने पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 157 नए मामले दर्ज किए हैं। हालांकि इस दाैरान सक्रिय मामलों में कमी दर्ज हुई। कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या मामूली रूप से घटकर 3,421 हो गई है। देश में कोरोना वायरस मामलों के अब 4 करोड़ 46 लाख 77 हजार 4 साै 59 केस हो गए।

National News inextlive from India News Desk