नई दिल्ली (पीटीआई)कोरोना वायरस को लेकर देश में चल रहे लॉकडाउन की समाप्ति से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित कई प्रमुख मंत्रियों से मुलाकात की और एक एग्जिट रणनीति पर चर्चा की। हालांकि बैठक में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया, सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री पिछले कुछ दिनों से विभिन्न लॉकडाउन पहलुओं पर चर्चा कर रहे हैं। शुक्रवार सुबह हुई बैठक में रेलवे, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे। बता दें कि इससे पहले, पीएम मोदी ने गुरुवार को विदेशी निवेश को आकर्षित करने, स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा देने, कोविड-19 महामारी की मार झेल रही अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए देश में चल रहे लॉकडाउन की रणनीति पर चर्चा करने के लिए कई बैठकें की थीं।

पीएम मोदी ने इन क्षेत्रों की समीक्षा की

पीएम मोदी ने निवेश की स्थिति, रक्षा व एयरोस्पेस क्षेत्र और खदान व खनिज क्षेत्र की समीक्षा की थी। बता दें कि सरकार ने पहले 25 मार्च से 21 दिन का लॉकडाउन लगाया था और बाद में इसे 3 मई तक बढ़ा दिया था। लॉकडाउन से कारोबार बंद हो गए, हवाई व रेल यात्रा बंद कर दी गई और लोगों व सामानों की आवाजाही भी प्रतिबंधित हो गई। मार्च के अंत में, सरकार ने गरीब महिलाओं और बुजुर्गों को मुफ्त खाद्यान्न और रसोई गैस देने के लिए 1.7 लाख करोड़ रुपये के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की।

National News inextlive from India News Desk