मुंबई (आईएएनएस)। Coronavirus : इन दिनों कोरोना के चलते जो लाॅकडाउन लगाया गया है, उसमें एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस आम लोगों की ही नहीं स्टूडेंट्स की मदद भी कर रही हैं। प्रियंका लाॅस एंजेलिस में वर्चुअल क्लासरूम अटेंड करने में कुछ स्टूडेंट्स की मदद कर रही हैं। प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी है। वो इस वक्त स्टूडेंट्स की मदद कर रही हैं वर्चुअल क्लासरूम जैसे नए काॅन्सेप्ट को समझने में। उन्होंने इस पोस्ट में एक वीडियो शेयर की है और क्लासरूप अटेंड करने से रिलेटेड टिप्स भी दे रही हैं। चलिए देखते हैं उनका ये वीडियो।

वर्चुअल क्लासरूप को बढ़ावा देने के लिए बांटेंगी हेडफोन

इस वीडियो में प्रियंका बोलती हैं, 'हाय एव्रीवन... इस मुश्किल घड़ी में जिससे हम इस वक्त जूझ रहे हैं, ये बहुत जरूरी है कि हम सभी एक साथ आएं एक बेहतर समाज के रूप में और एक- दूसरे की मदद करें जहां भी मौका मिले। युथ एंपाॅवरमेंट, एजुकेशन के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए हमेशा दो वजहें होती हैं जो मेरे दिल के बहुत करीब है। मैं जेबीएल से जुड़े अपने पार्टनर्स के साथ मिल कर लाॅस एंजेलिस में बच्चों को हेडफोन उपलब्ध कराऊंगी जो इस नई वर्चुअल क्लासरूम को समझने की कोशिश कर रहे हैं।'

एजुकेशन और युवाओं को आगे बढ़ाना चाहती हैं

हम सभी इस स्थिति से मिल कर बाहर निकल सकते हैं। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'एजुकेशन और युथ को बढ़ावा देना बहुत जरूरी है। इसलिए जेबीएल ऑडियो और मैं एक टीम की तरह काम कर रहे हैं ताकि लाॅस एंजेलिस के बच्चों को उनके नए क्लासरूप के लिए हेडफोन्स प्रोवाइड करा सकें।' बता दें कि इस क्लिप को इंस्टाग्राम पर अब तक करीब 1.4 मिलियन बार देखा जा चुका है। बता दें कि प्रियंका ने पिछले हफ्ते 1 लाख डाॅलर रूपये 4 सशक्त महिलाओं में बांटेंगी जिन्होंने महामारी के दौरान अहम भूमिका निभाई है। वो हर हफ्ते ऐसी ही चार महिलाओं की कहानी इंस्टाग्राम पर उजागर करेंगी और उनके अच्छे कामों के लिए उन्हें डोनेट करेंगी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk