पटना (आईएएनएस)। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर राष्ट्रीय जनता दल की नेता और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पार्टी के चुनाव चिन्ह लालटेन जलाए। इस दाैरान राबड़ी के साथ उनके बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव भी लालटेन जलाए खड़े दिखे। तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पर लालटेन जलाने की पिक्चर भी शेयर की है। तस्वीरों में राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव दोनों हाथों में जलती लालटेन लिए दिख रहे हैं। तेजप्रताप ने ट्विटर पर हिंदी में लिखा, जीवन की यात्रा का अर्थ है साथ-साथ चलना। हम उन सभी के साथ हैं, जो इस कोरोना वायरस जैसी महामारी के खिलाफ युद्ध लड़ रहे हैं। हम लालटेन जलाकर कोविड 19 के कारण हुए अंधेरे को हराएंगे।

राबड़ी देवी ने ट्वीट कर कहा किसी को भी भुखमरी से नहीं मरना चाहिए

वहीं राबड़ी देवी ने भी ट्वीट किया किसी को भी भुखमरी से नहीं मरना चाहिए। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि हर घर में रोशनी आए। खास बात तो राबड़ी के अलावा राज्य भर के राजद कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के आह्वान पर रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता का संदेश भेजने के लिए लालटेन जलाई। कई राजद नेताओं ने भी लालटेन जलाने की अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की।

National News inextlive from India News Desk