नई दिल्ली (पीटीआई)। दिल्ली सरकार ने अब तक चल रहे लॉकडाउन में रिलैक्स नहीं करने का फैसला किया है क्योंकि देश की राजधानी में कोरोनावायरस फैलाव लगातार आगे बढ़ता दिखाई दे रहा है,। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक वीडियो कांन्फ्रेंसिंग में कहा है कि इन परिस्थितियों में लॉकडाउन हटाना उचित नहीं है इसलिए इसके बारे में एक हफ्ते बाद विचार किया जायेगा।

अगले हफ्ते होगा विचार

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में कोरोना तेजी से फैलना शुरू हो गया है। यहां तेजी से कंटेनमेंट जोन भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में सारी सिचुएशन का असेसमेंट करने के बाद अगले हफ्ते लॉकडाउन के बाकरे में विचार किया जायेगा। हालांकि, स्थिति अभी नियंत्रण में है। केजरीवाल ने कहा कि जिन जगहों पर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिग को फॉलो किया है, वहां पर काफी हद तक सुधार देखने को मिल रहा है।

लॉकडाउन के बिना कंट्रोल मुश्किल

इसके बावजूद सीएम का कहना है कि स्थितियों को कंट्रोल करने में लॉकडाउन का काफी बड़ा रोल है । दिल्ली कोरोना से कड़ी लड़ाई लड़ रही है। विदेशों से आने वाले लोग और तब्बलीगी जमात मरकज से जुड़े लोग इसके प्रसार में काफी हद तक जिम्मेदार रहे हैं। केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली में पूरे देश की 2 प्रतिशत जनसंख्या रहती है, लेकिन कोरोना के जितने मामले में देश के 12 प्रतिशत केसेज दिल्ली में हैं।

बढ़े हैं हॉटस्पॉट

केजरी वाल ने बताया कि हाल में कराये रैंडम टेस्ट के बाद कुछ इलाकों में केसेस का नंबर बढ़ा हुआ होने के चलते हॉटस्पॉट भी बढ़े हैं। कुछ लोग अब भी लापरवाही बरत रहे हैं, जो काफी चिंताजनक है। न्होंने ये भी बताया कि कई केस तो ऐसे आए हैं जिनमें मरीजों में कोरोना वायरसके सिंप्टम नजर नहीं आये पर वे जांच में पॉजिटिव मिले। ये एक खतरनाक सिचुएशन है पर इन सबको कंट्रोल किया जा सकता है। दिल्ली के सभी 11 जिले हॉट हॉटस्पॉट हैं।

यही वजह है लॉकडाउन जारी रखने की

मुख्यमंत्री के अनुसार केंद्र सरकार के नियम के मुताबिक हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन में ढील नहीं दी जा सकती और दिल्ली के सभी इलाके ऐसे ही हैं इसीलिए पूरे केंद्रशासित राज्य में लॉकडाउन जारी रहेगा। इस समय दिल्ली में 77 कंटेनमेंट जोन हैं। फिलहाल दिल्ली में 1,893 केस हैं इनमें से 26 ICU में, और 6 वेंटिलेटर पर हैं। कल आई 736 लोगों की टेस्ट की रिपोर्ट में से 186 कोरोना के मरीज हैं। इन 186 मरीजों में से किसी को कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दिए थे। इन हालात के मद्देनजर फिलहाल लॉकडाउन की शर्तों में कोई रिलैक्स नहीं दिया जाएगा।

National News inextlive from India News Desk