नई दिल्ली (एएनआई) कोरोना वायरस से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवानों की मौत हो गई है। अर्धसैनिक बल द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, 'इस महामारी के दौरान बीएसएफ के दो जवानों की मौत से प्रहरी परिवर दुःखी है। जिस जवान की मौत हुई है, वह गंभीर रूप से बीमार थे। उन्होंने कई बार अपने इलाज के लिए सुपर स्पेशियलिटी क्लीनिकों का दौरा किया था, वहीं पर वह सक्रमण के चपेट में आ गए।' विज्ञपति में आगे कहा गया, 'अन्य बॉर्डरमैन की सोमवार 4 मई को सफदरजंग अस्पताल में मृत्यु हो गई, जहां उन्हें 3 मई को भर्ती कराया गया था। सामान्य वार्ड से उन्हें 4 मई को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था। मृत्यु के बाद और पोस्टमॉर्टम से पहले, कोरोना वायरस के लिए उनका टेस्ट किया गया था और 6 मई बुधवार की देर रात को रिजल्ट पॉजिटिव आया था।'

बीएसएफ के लगभग 40 जवान कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि बीएसएफ के लगभग 40 जवान अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बीएसएफ ने कहा कि उन्होंने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए निर्धारित मानदंडों के अनुसार अच्छी तरह से सुसज्जित क्वारंटीन/आइसोलेशन सेंटर स्थापित किए हैं। गौरतलब है कि स्टाफ में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिल्ली में रविवार को सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय की दो मंजिलों को सील कर दिया गया था। आठ मंजिला बीएसएफ हेड ऑफिस लोधी रोड पर सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित है। इसमें सीआरपीएफ मुख्यालय भी है।

National News inextlive from India News Desk