मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) (एएनआई)। कोरोना वायरस का कहर उत्तर प्रदेश में भी काफी तेजी से बढ़ रहा है। यहां कोरोना वायरस मामलों की संख्या 1 हजार पार हो गई। सोमवार को मुरादाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एमसी गर्ग ने कहा कि मुरादाबाद में हाल ही में एक डाॅक्टर में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। पीड़ित डाॅक्टर का इलाज तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। कल 19 अप्रैल की रात को कोरोना वायरस से पीड़ित डाॅक्टर की माैत हो गई है।

यूपी में कोरोना वारयरस मामलों की कुल संख्या 1084

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार यूपी में कोरोना वारयरस मामलों की कुल संख्या 1084 पहुंच गई है। इसमें जिनमें से 108 ठीक हो चुके हैं और करीब 17 लोगों की माैत हो गई है। कोरो वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यहां पर सीएम योगी ने ऐलान किया है कि 10 से अधिक कोरोना वायरस मामलों की रिपोर्ट करने वाले 19 जिलों में 20 अप्रैल से लॉकडाउन में मिलने वाली छूट भी नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस समय साेशल डिस्टेंसिंग और मास्क का खास ख्याल रखा जाए।

देश भर में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या 17 हजार पार

वहीं पूरे देश में कोरोना वायरस के मामलों पर नजर डालें तो यहां पर संख्या 17 हजार पार हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सोमवार को कोरोना वायरस के कुल मामले 17,265 पहुंच गए। इसमें 543 लोगों की माैत हो चुकी है। इसमें सक्रिय मामलों की संख्या 14,175 है, जबकि 2,546 लोग ठीक हो गए हैं और एक कोरोना पीड़ित पलायन कर गया। वहीं कुल मामलों में 77 विदेशी नागरिक शामिल हैं।

National News inextlive from India News Desk