लखनऊ/नई दिल्‍ली (पीटीआई)। उत्‍तर प्रदेश में सोमवार को 16 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव केसेज सामने आए हैं, अधिकारियों के मुताबिक राज्‍य में अब यह आंकड़ा बढ़कर 88 हो गया है। इनमें से 14 लोग पूरी तरह ठीक होकर डिस्‍चार्ज किए जा चुके हैं। अकेले गौतम बुद्ध नगर में 36 केसेज सामने आए हैं। वहीं बरेली में प्रवासी श्रमिकों पर कीटनाशक के छिड़काव के वायरल वीडियो पर डीएम ने संबंधित कर्मियों को फटकार लगाई है।

अकेले गौतम बुद्ध नगर में 36 केस

राज्‍य के प्रधान आयुक्‍त (चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने रिपोर्टरों को सोमवार को बताया कि 'अभी तक जिन सैंपल की जांच की गई है उनमें से 88 कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। अधिकतम 36 मामले गौतम बुद्ध नगर से रिपोर्ट किए गए हैं, इनमें से 31 अकेले एक ही फैक्‍टरी से हैं।' 'मेरठ से 13 मामले रिपोर्ट हुए हैं, सभी एक संक्रमित व्‍यक्ति के रिश्‍तेदार या जान पहचान वाले हैं।'

दो क्‍लस्‍टर्स में से सामने आए आधे मामले

प्रसाद ने कहा कि अभी तक सामने आए कुल केसेज में से 44 दो क्‍लस्‍टर्स से हैं। उन्‍होंने कहा कि क्‍लस्‍टर में रोकथाम का काम जारी है, स्‍पष्ट करते हुए बताया कि अगर किसी एक क्‍लस्‍टर में एक से अधिक मरीज पाया जाता है, तीन किमी के दायरे में हर घर को ठीक तरह से स्‍कैन किया जाता व कोई लक्षण दिखाई पड़ने पर, उस घर के सदस्‍यों को क्‍वारंटाइन किया व सैंपल जांच के लिए भेजे जाते हैं। 'अगर किसी एक क्‍लस्‍टर में सिर्फ एक केस रिपोर्ट होता है, हम एक किमी के दायरे में रोकथाम करते हैं।'

जांच के लिए भेजे 2430 सैंपल

प्रसाद ने आगे जोड़ा कि अभी तक विभिन्‍न प्रयोगशालाओं में 2430 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं जिनमें से 2305 नेगेटिव आए हैं। प्रसाद ने कहा कि COVID 19 रोगियों के इलाज और संबंधित काम में लगे हेल्‍थकेयर वर्कर्स के लिए केंद्र पहले से मौजूद कवर के अतिरिक्‍त 50 लाख रुपए का बीमा कवर प्रदान किया है। उन्‍होंने रिपोर्टर्स को यह भी जानकारी दी कि राज्‍य के बाहर से आने वाले लोग रविवार से क्‍वारंटाइन कैंप में रखे जा रहे हैं।

10 हजार लोग होम क्‍वारंटाइन

'लगभग 780 लोग क्‍वारंटाइन सुविधाओं में रखे गए हैं। हम उनकी निगरानी कर रहे हैं। इसके अलावा 10,000 लोग होम क्‍वारंटाइन में हैं/ इनमें से वे हैं जो विदेश से लौटे हैं अथवा किसी कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए हैं' प्रधान सचिव (चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्य) ने जानकारी दी। स्‍वास्‍थ्य विभाग को चीफ मिनिस्‍टर हेल्‍पलाइन से पूरा सहयोग मिल रहा है। स्‍वास्‍थ्य विभाग के हेल्‍पलाइन नंबर पर भी कॉल्‍स आ रही हैं। अगर किसी को COVID 19 के लक्षण होने की आशंका है तो सर्विलांस टीम को उनका नाम व पता देकर सहायता की जा रही है, प्रसाद ने बताया।

बरेली के वायरल वीडियो पर स्‍पष्टीकरण

नई दिल्‍ली में स्‍वास्‍थ्य विभाग के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने COVID 19 पर दैनिक प्रेस वार्ता में सोशल मीडिया पर बरेली नगर निगम के कर्मचारियों का श्रमिकों के एक समूह पर कीटनाशक के छिड़काव के वायरल वीडियो के बारे में सवाल पर कहा कि संबंधित डीएम ने पहले ही स्‍पष्ट किया है कि यह कुछ कर्मचारियों का काम है उन्‍होंने जो किया उसकी आवश्‍यकता नहीं थी। 'उन्‍होंने सभी संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई है। यह फील्‍ड अफसरों ने डर या जानकारी के अभाव में किया। लोगों पर कीटनाशक के छिड़काव के लिए कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किए गए हैं।

National News inextlive from India News Desk