नई दिल्ली (एएनआई)भारत में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के दो और मामलों की पुष्टि हुई है। एक संक्रमित व्यक्ति दिल्ली से और एक तेलंगाना से है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया है कि दोनों मरीजों की हालत स्थिर है और उनपर बारीकी से नजर रखी की जा रही है। बताया जा रहा है कि जो संक्रमित व्यक्ति दिल्ली से है, वह हाल ही में इटली से लौटा था जबकि तेलंगाना का व्यक्ति कुछ दिनों पहले दुबई से आया था। बता दें कि कोरोना वायरस से सोमवार तक दुनिया भर में 3000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, अकेले चीन में इस वायरस से 2912 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है।

चीन और ईरान का वीजा रहेंगे निलंबित

भारत में दो अन्य मामलों की पुष्टि के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'दिल्ली और तेलंगाना में कोरोना वायरस के 2 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी तरह भारत में अब संक्रमण की कुल संख्या 5 हो गई है. जैसे ही स्थिति बढ़ती है, यात्रा प्रतिबंधों को अन्य देशों में भी बढ़ाया जा सकता है। ट्रेवल एडवाइजरी के तहत, ई-वीजा सहित मौजूदा वीजा चीन और ईरान के लिए निलंबित रहेंगे। हम भारतीयों को चीन, ईरान, कोरिया, सिंगापुर और इटली की गैर-आवश्यक यात्रा से बचने की सलाह देते हैं। हम पहले से ही तैयार हैं और अन्य देशों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। हम इस बात पर भी चर्चा कर रहे हैं कि क्या हमें अपने किसी निर्णय को संशोधित करना है, इसे बढ़ाना है या किसी विशेष दिशा में ध्यान केंद्रित करना है।'

दुनिया भर में हजारों लोग इस वायरस से संक्रमित

पिछले साल के अंत में चीन में उत्पन्न होने वाला यह घातक वायरस अब दुनिया भर में फैल रहा है और 80,000 से अधिक लोगों को संक्रमित कर चुका है। कई देश वायरस के डर से अपनी सीमाओं को भी बंद कर रहे हैं। वहीं, मिस्र ने सोमवार को अफ्रीका में पहली बार संक्रमण की घोषणा करने के दो सप्ताह से अधिक समय बाद, कोरोना वायरस के अपने दूसरे मामले की सूचना दी। मिस्र ने 14 फरवरी को कोरोना वायरस के पहले पुष्टि किए गए मामले की घोषणा की थी। हालांकि, अधिकारियों ने अपने बयान में कहा कि जो मरीज 14 फरवरी को कोरोना वायरस के चलते अस्पताल में भर्ती हुआ था, वह चीन का रहने वाला था और उसे पिछले सप्ताह ठीक होने के बाद रिहा कर दिया गया।

National News inextlive from India News Desk