नई दिल्ली (पीटीआई)। Coronavirus एयर इंडिया की 423 सीटों वाला बी-747 विमान चीन में कोरोना वायरस फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट से शुक्रवार दोपहर करीब 1:20 बजे वुहान के लिए रवाना हो गया है। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फ्लाइट में राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के पांच डॉक्टर और एक पैरामेडिकल स्टाफ भी सवार हैं। अधिकारियों ने आगे बताया कि लगभग 400 भारतीयों को निकाले जाने की उम्मीद है और शनिवार को दोपहर 1 से 2 बजे के बीच विमान के वापस लौटने की संभावना है।

पेंडिंग क्लियरेंस के चलते लेट से रवाना हुई फ्लाइट

एयरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'विमान लगभग दोपहर 12:50 बजे रनवे की ओर बढ़ा। यह शुक्रवार को दोपहर लगभग 1:20 बजे वुहान के लिए रवाना हुआ। फ्लाइट 12:30 बजे निकलने वाली थी लेकिन कुछ लंबित मंजूरी के कारण वह निर्धारित समय से लेट हो गई।' टेकऑफ के बाद, एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि वुहान से भारतीयों को निकालने के लिए एक और विशेष उड़ान शनिवार को दिल्ली हवाई अड्डे से रवाना हो सकती है।

कैप्टन अमिताभ सिंह कर रहे हैं बचाव अभियान का नेतृत्व

इसके अलावा, शुक्रवार की उड़ान के बारे में प्रवक्ता ने कहा, 'आरएमएल अस्पताल के पांच डॉक्टरों की एक टीम, एयर इंडिया के एक पैरामेडिकल स्टाफ, मास्क, ओवरकोट, पैक्ड फूड और निर्धारित दवाओं के साथ वुहान के लिए रवाना हुए हैं। इस विशेष विमान में इंजीनियरों, सुरक्षा कर्मियों की एक टीम भी मौजूद है। संपूर्ण बचाव अभियान का नेतृत्व एयर इंडिया के निदेशक (संचालन) कैप्टन अमिताभ सिंह कर रहे हैं।' प्रवक्ता ने कहा कि शुक्रवार की उड़ान में पांच कॉकपिट चालक दल के सदस्य और 15 केबिन क्रू सदस्य हैं। वहीं, एयर इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अश्वनी लोहानी ने शुक्रवार सुबह कहा, 'विमान में कोई सर्विस नहीं होगी। जो भी भोजन है उसे सीट की जेब में रखा जाएगा। चालक दल और यात्रियों के लिए मास्क की व्यवस्था की गई है। हमारे चालक दल के लिए, हमने एक पूर्ण सुरक्षा गियर की भी व्यवस्था की है।'

National News inextlive from India News Desk