लंदन (आईएएनएस) लंदन में एक 102 साल की बुजुर्ग महिला कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो गई है। अब उसे लिवरपूल के ऐंट्री अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मरीज के ठीक होने के बाद डॉक्टरों व नर्सों के बीच ख़ुशी की लहर है। हालांकि, महिला के नाम का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन अब वह डॉक्टरों की देखभाल से शहर में अपने घर पर लौट चुकी है। हॉस्पिटल के मैनेजर ने अपने कर्मचारियों की सराहना करते हुए एक संदेश में कहा, 'वार्ड के सभी लोग उन्हें याद करेंगे क्योंकि वह सभी को हॉस्पिटल में मनोरंजन करवा रही थी। अब उन्हें घर भेज दिया गया है।' यह 'शानदार समाचार' उस हालिया रिपोर्टों के बाद आया है कि कर्मचारियों के दो सदस्यों की हाल ही में कोरोना से मृत्यु हो गई है।

ब्रिटेन में कोरोना से 9000 लोगों की गई जान

बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस से अब तक 9000 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा, 73,758 लोग इस खतरनाक के चपेट में हैं। वहीं, प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन शुक्रवार को कोरोना से ठीक होते हुए अपने पैरों पर वापस खड़े हो गए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) में एक डॉक्टर प्रधानमंत्री जॉनसन का इलाज कर रहा है, वह रविवार को अस्पताल में आए और यहां तीन रातों तक इंटेंसिव केयर में रहने के बाद गुरुवार को ठीक हुए। 55 वर्षीय प्रधानमंत्री, जिन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता थी, अब वे आराम से धीरे-धीरे चलने में में सक्षम हैं। इससे यह संकेत मिलता है कि वह अब ठीक हो रहे हैं।

National News inextlive from India News Desk