नई दिल्ली (पीटीआई) आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने मंगलवार को अपने सभी केंद्रीय संरक्षित स्मारकों को बंद करने का आदेश दिया है। इसके अलावा कोरोना वायरस के खिलाफ एहतियाती उपाय के रूप में अपने परिसर के भीतर फोटोग्राफी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए दी गई सभी अनुमतियों को 31 मार्च तक रद कर दिया है। बता दें कि पर्यटन और संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने इस तरह का कदम उठाने की घोषणा की थी और एएसआई को निर्देश दिया था कि देश में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी तरह के जरुरी निर्णय लिए जाएं।

एएसआई के तहत 3,691 केंद्र संरक्षित स्मारक

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की तरफ से जारी एक आदेश में कहा गया है, 'कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए, संस्कृति मंत्रालय ने 31 मार्च तक सभी एएसआई स्मारकों, साइटों और संग्रहालयों को बंद करने का निर्णय लिया है...इसके अलावा तब तक के लिए जारी की गई फिल्म, नि: शुल्क प्रवेश, फोटोग्राफी, सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसी सभी ऑनलाइन अनुमतियां भी रद रहेंगी।' बता दें कि एएसआई के तहत 3,691 केंद्र संरक्षित स्मारक और स्थल हैं। यह आदेश सोमवार को कोरोना वायरस पर मंत्री समूह (GoM) की एक उच्च-स्तरीय बैठक के बाद आया है। भारत में 126 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिसमें 22 विदेशी नागरिक शामिल हैं। अब तक तीन लोग वायरस से संक्रमित होकर अपनी जान गंवा चुके हैं।

National News inextlive from India News Desk