लखनऊ (एएनआई / आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। राज्य भर में कोविड-19 मामलों में स्पाइक के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को 6 मई तक आंशिक लॉकडाउन के विस्तार की घोषणा की। अतिरिक्त मुख्य सचिव नवनीत सहगल द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अभी तक शुक्रवार शाम से मंगलवार सुबह तक कोरोना कर्फ्यू था लेकिन अब इसमें दो दिन का इजाफा करते हुए 6 मई को सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया गया है।


फैसले के तहत प्रतिबंध पहले की तरह जारी रहेंगे
कोरोना संक्रमण को देखते हुए योगी सरकार द्वारा लिए गए फैसले के तहत प्रतिबंध पहले की तरह जारी रहेंगे।बंद के दौरान, सभी दुकानें और बाजार बंद रहेंगे लेकिन सब्जियां, दूध और डेयरी उत्पादों जैसी आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करने वाले आउटलेट खुले रहेंगे। सार्वजनिक और निजी परिवहन की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। दवा की दुकानें, गैस एजेंसी और पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। आदेशानुसार धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे।
राज्य में 2,95,752 सक्रिय कोविड-19 मामले
सरकार ने लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है और केवल आवश्यक सेवाओं में शामिल लोगों को प्रतिबंधों से छूट दी जाएगी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 2,95,752 सक्रिय कोविड-19 मामले हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में पूरे राज्य में वीकेंड लाॅकडाउन लगाने का फैसला लिया है।

National News inextlive from India News Desk