नई दिल्ली, (पीटीआई)। Coronavirus: COVID-19 Impact in Delhi दो बड़ी रेंटल कैब कंपनियों ओला और उबर की ओर से कहा गया है कि वे सिटी में सोमवार 23 से लेकर महीने के आखीर यानि 31 मार्च तक अपनी सर्विसेज को स्थगित कर रहे हैं। ये घोषणा दिल्ली सरकार ने संडे के इस अनाउंसमेंट के बाद आई जिसमें कहा गया कि 23 से 31 मार्च तक दिल्ली शहर में पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा, जिसके तहत निजी बसों, टैक्सियों और ऑटोरिक्शा सहित किसी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट को चलने की अनुमति नहीं होगी।

सरकार के आदेश का पालन

इस बारे में बात करते हुए उबेर के स्पोक्सपर्सन ने एक प्रश्न के जवाब में कहा, कि उबर कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने में मदद करने के लिए के लिए अपनी सेवाओं से संबंधित केंद्र और राज्य सरकार के सभी डायरेक्शंस को फॉलो कर रहे हैं। वहीं ओला की ओर से भी स्पष्य किया गया कि कंपनी "COVID-19 के इफेक्ट को कम करने के इस राष्ट्रीय प्रयास के हिस्से के रूप में, जहां भी लॉकडाउन के रूल्स लागू हों, सभी का पालन करेगी। हांलाकि शहरों में असेंशियल सर्विसेज को सपोर्ट करने के लिए वे अपने व्हीकल्स का एक मिनी नेटवर्क जरूर क्रिएट कर रही है। ये दो कंपनियां देश की राजधानी में चलने वाली रेंटल टैक्सियों का एक बड़ा हिस्सा हैं। दोनों ने पहले ही अपने रिलेटेड प्लेटफार्मों पर अपनी शेयर टैक्सी सर्विसेज को टेंपरेरीली सस्पेंड कर दिया था।

80 जिलों में लॉकडाउन

इस बीच केंद्र और राज्य सरकारों ने देश भर के 80 जिलों को पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया है जहां कोरोनोवायरस के मामले सामने आए हैं। खतरनाक COVID-19 को फैलने से रोकने की आवश्यकता के मद्देनजर, सब इस बात पर एग्री हैं कि नॉन असेंशियल ट्रांसपोर्ट के मूवमेंट पर जरूरी रेस्टिक्शन लगाए जाने चाहिए।जिन जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की गई उनमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु, बिहार और केरल शामिल हैं। 23 मार्च को सुबह 6 बजे से दिल्ली बंद रहेगी और ये सिलसिला 31 मार्च की आधी रात तक जारी रहेगा। लॉकडाउन के दौरान शहर की सीमाएं सील रहेंगी, लेकिन स्वास्थ्य, भोजन, पानी और बिजली की आपूर्ति से संबंधित आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी और डीटीसी की 25 प्रतिशत बसें आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को लाने के लिए चलेंगी। दिल्ली में सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को भी सस्पेंड कर दिया गया है।

National News inextlive from India News Desk