नई दिल्ली (पीटीआई)। कोरोना वायरस संकट के चलते देशव्‍यापी लॉकडाउन के बीच क्रिकेटर हरभजन सिंह ने जालंधर में 5000 गरीब परिवारों को खाना खिलाने का संकल्‍प लिया है। देश में अब तक 3000 से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। 'सर्वशक्तिमान के आशीर्वाद से, गीता और मैंने जालंधर में रहने वाले 5000 परिवारों को राशन पहुंचाने करने का संकल्‍प लिया हैं, जो इन कठिन समय के दौरान अपने परिवारों को खिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हम इस कठिन समय में अपने साथी नागरिकों की मदद करना जारी रखेंगे,' हरभजन ने कहा। यह पूछे जाने पर कि मुंबई से वह इसे कैसे संभव बनाएंगे, स्टार स्पिनर ने कहा, 'मैं पहले दौलतपुरी में रहा करता था। मेरे करीबियों ने आज उस इलाके में 500 परिवारों को राशन वितरित पूरा किया। मैंने व्यक्तिगत रूप से जालंधर के डीसी (पंजाब पुलिस) से बात की है।' मेरे दोस्तों की टीम उनके निर्देशों का पालन करेगी और उसी के अनुसार भोजन के पैकेट वितरित किए जाएंगे।

जालंधर से अभी भी हरभजन का करीबी नाता

39 वर्षीय ने हरभजन सिंह ने कहा कि वह ऐसे लोगों को हालात सामान्‍य होने तक खाना खिलाते रहेंगे जो बेघर व बेरोजगार हैं। हरभजन ने कहा, 'हम 5 किलो चावल, आटा, तेल और अन्य आवश्यक खाना पकाने की सामग्री वितरित कर रहे हैं। यह प्रयास फिलहाल जारी रहेगा।' 'मैं अभी भी जालंधर से बहुत जुड़ा हुआ हूं क्योंकि मैं अपना समय मुंबई और जालंधर के बीच बांटता हूं। मेरा एक हिस्सा वहां रहता है और मैं अपने लोगों को पीड़ित नहीं देख सकता। क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है और यह सबसे कम मैं कर सका।' 'मैं यह सुनिश्चित करना चाहता था कि अगर मैं मदद करने में सक्षम हूं, तो इसे लोगों तक सीधे पहुंचना चाहिए और पंजाब पुलिस और मेरे बचपन के दोस्तों को धन्यवाद देना चाहिए। हमने अच्छी शुरुआत की है। लेकिन अभी भी बहुत सारे काम किए जाने की जरूरत है,' द टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन ने जोड़ा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk