नई दिल्ली (पीटीआई)। कोरोना वायरस की एक संभावित तीसरी लहर को लेकर महामारी की गणितीय गणना (सूत्र मॉडल)के आधार पर पूर्वानुमान लगाने वाली टीम में शामिल एक वैज्ञानिक ने सोमवार को बड़ा खुलासा किया है। वैज्ञानिक ने अनुमान जताया है कि अगर कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के अलावा और वैरिएंट सामने आते हैं व सितंबर के अंत तक पूरी तरह से सक्रिय होते हैं, तो फिर महामारी की तीसरी लहर नवंबर में अपने चरम पर होगी। हालांकि इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि तीसरी लहर में हो सकता है कि नए मामलों की संख्या दूसरी लहर जितनी अधिक न हो और पहली लहर की तर्ज पर होने की अधिक संभावना है।

दैनिक कोरोना वायरस के मामले 1.5 लाख तक पहुंच सकते

भारतीय प्रौद्यागिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के वैज्ञानिक मनिंद्र अग्रवाल जो विशेषज्ञों की तीन सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं ने कहा कि अगर वायरस का नया स्वरूप नहीं आता, तो हो सकता है कि तीसरी लहर आए ही नहीं। नए आंकड़ों के आधार पर, देश में नवंबर में कोरोना वायरस की तीसरी लहर चरम पर पहुंच सकती है। हालांकि यह स्थिति तब ही होगी जब कोई नया संस्करण माैजूदा संस्करण की तुलना में अधिक संक्रामक होगा। उस परिस्थिति में दैनिक कोरोना वायरस के मामले 1.5 लाख तक और नवंबर तक चरम पर देख सकते हैं।

तीसरी लहर दूसरी की तरह नहीं पहली के समान हो सकती है

हालांकि इसकी व्यापकता दूसरी लहर की तरह नहीं होगी लेकिन पहली लहर के समान हो सकती है। भविष्यवाणियां अनुमानों पर आधारित होती हैं। मार्च से मई के बीच देश में फैले डेल्टा संस्करण द्वारा संचालित कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने लाखों लोगों को संक्रमित किया और हजारों लोगों की जान ली। 7 मई को, देश में 4,14,188 कोविड-19 मामले दर्ज किए गए। डेल्टा संस्करण वर्तमान में दुनिया के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस की लहर चला रहा है।

तीसरी लहर अगस्त तक शुरू होने का लगाया था अनुमान

सूत्र-मॉडल टीम ने पिछले महीने भविष्यवाणी की थी कि तीसरी लहर अगस्त तक शुरू हो सकती है और अक्टूबर तक चरम पर हो सकती है। दैनिक मामलों के 1.5-2 लाख के बीच बढ़ने का अनुमान लगाया गया था। हालांकि, अगस्त में मामलों में बढ़ोतरी नहीं दिखी। गणितीय विज्ञान संस्थान के शोधकर्ताओं के एक अध्ययन के अनुसार, 14-16 अगस्त के बीच कोरोना वायरस महामारी का आर वैल्यू (एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति को संक्रमित करने का औसत) 0.89 रहा।

देश में 58 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाया गया

यह आवश्यक है कि आर-वैल्यू एक से कम हो जो संक्रमण के प्रसार को रोकने में मदद कर सके। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए टीकाकरण दुनिया भर में सबसे बड़ा हथियार रहा है और देश में 58 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाया गया है। भारत ने मंगलवार को पिछले 24 घंटों में 25,467 नए कोविड ​​​​-19 मामले और 354 माैतें दर्ज की है। वहीं नए मामलों में आई कमी से देश एक्टिव केस भी कम हो गए हैं।

National News inextlive from India News Desk