नई दिल्ली (आईएएनएस)। कोरोना वायरस वैक्सीनेशन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 116 जिलों में 259 जगहों पर ड्राई रन चलाया जा रहा है। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने गुरु तेग बहादुर अस्पताल में ड्राई रन का जायजा लिया। इस दाैरान उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी है। ऐसे मे वैक्सीनेशन शुरू होने की तारीख की घोषणा से पहले तैयारियों को परखना जरूरी है। इसलिए आज पूरे देश में ड्राई रन हो रहा है।

सिर्फ दिल्ली ही नहीं वैक्सीनेशन देश भर में मुफ्त होगा
इस दाैरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश के लोगों से मेरी अपील है कि वो वैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें। भारत की सरकार देश के सभी लोगों को कोविड-19 से सुरक्षित रखना चाहती है। वैक्सीन का विकास उसी प्रक्रिया का हिस्सा है । वहीं जब उनसे यह पूछा गया कि कोरोना वैक्सीनेशन जैसे दिल्ली में फ्री होगा क्या वैसे ही सभी राज्यों में भी फ्री होगा। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि सिर्फ दिल्ली में ही नहीं, यह देश भर में मुफ्त होगा।

पहले चरण में इन लोगों को दी जाएगी कोरोना वैक्सीन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन का बयान इस तथ्य को देखते हुए बहुत महत्वपूर्ण है कि भारत में अमेरिका के बाद कोरोना संक्रमणों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या दर्ज हुई है। वहीं बता दें कि केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस वैक्सीनेशन कैंपेन के पहले चरण में लगभग 30 करोड़ लोगों का टीकाकरण करने की योजना बनाई है। कोरोना वायरस वैक्सीन 1 करोड़ हेल्थकेयर वर्कर्स के साथ 2 करोड़ फ्रंटलाइन और इसेंसियल वर्कर्स और 27 करोड़ बुजुर्गों को दी जाएगी। वहीं पहले से बीमार 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को प्राॅयोरिटी मिलेगी।

National News inextlive from India News Desk