नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस के खिलाफ भारत दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम चला रहा है। देश में अब तक कोविड-19 के खिलाफ कुल 8,70,77,474 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को कहा कि यह हमारे वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत का परिणाम है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम के दौरान संकट मोचन की भूमिका निभाई है।

देश में काेरोना वायरस की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही

यह सच है कि एहतियात जरूरी है लेकिन इससे घबराने की जरूरत नही है। हमें 100 फीसदी सावधानी बरतने की जरूरत है और इसके लिए सरकार द्वारा दिए जा रहे सभी दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन करने की जरूरत है। देश में काेरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू हो गई है। बुधवार को सामने आए नए मामलों ने अब तक के सारे रिकाॅर्ड तोड़ दिए हैं।

पिछले 24 घंटों में 1,15,736 नए कोविड-19 मामले दर्ज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1,15,736 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए। इस उछाल के साथ भारत में संक्रमणों की संख्या 1,28,01,785 हो गई है। वहीं माैतों के आंकड़ों पर नजर डालें तो देश ने पिछले 24 घंटों में 630 मौतों की सूचना दी। नई कोविड-19 मौतों के साथ, देश में मृतकों का आंकड़ा 1,66,177 हो गया है।

National News inextlive from India News Desk