लखनऊ (आईएएनएस)। Covid Case In UP : कोरोना वायरस के मामले उत्तर प्रदेश में भी तेजी से बढ़ रहे हैं। यूपी में पिछले 24 घंटों में 163 नए कोविड मामले दर्ज किए गए, जिससे कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 700 के आंकड़े को पार कर गई। यह इस साल की एक दिन हाइएस्ट सिंगल स्पाइक है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए। राजधानी से 24 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में राज्य के मंत्री सूर्य प्रताप शाही और उनके परिवार का एक सदस्य भी शामिल है। स्वास्थ्य विभाग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 718 एक्टिव केस हैं जबकि लखनऊ में 86 हैं। लखनऊ में, आलमबाग, अलीगंज, चिनहट, एनके रोड, इंदिरा नगर, कैसरबाग और चौक से मामले सामने आए।
सक्रिय मामलों की संख्या अधिक
प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलावा, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद और ललितपुर में भी सक्रिय मामलों की संख्या अधिक है। इस बीच राज्य में ठीक होने वालों की संख्या 85 दर्ज की गई, जिनमें आठ लखनऊ से ठीक हुए। लखनऊ के जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी योगेश रघुवंशी ने कहा कि लगभग सभी कोविड मरीज होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं और बिना लक्षण वाले हैं। ऐसे मरीजों को अलग व हवादार कमरों में रहने की जरूरत है। बतादें कि मार्च 2020 में प्रकोप के बाद से राज्य में अब तक 21,29,559 कोविड मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें 21,05,191 मरीज स्वस्थ हुए।

National News inextlive from India News Desk